दिल्ली. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने बाबा रामदेव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, हम अपनी मर्जी से मुसलमान हैं। किसी ने हमारे पूर्वजों को इस्लाम अपनाने के लिए दबाव नहीं डाला था।
बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा था कि भगवान राम न सिर्फ हिंदुओं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज थे। रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को देश के गौरव से जुड़ा बताया था। इस पर ओवैसी ने शनिवार को कहा, उन्हें (रामदेव) अपनी मान्यताओं को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। अपनी मान्यता किसी पर थोपना गलत है।
ओवैसी ने कहा कि आरएसएस परिवार हर समय ऐसे बयान देता रहता है। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि यह कहकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं। आप बड़े हैं या भारत का संविधान बड़ा है। संविधान हमें अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता देता है।
इससे पहले कांग्रेस ने भी रामदेव के इस बयान की निंदा की थी। पार्टी ने कहा था कि रामदेव जैसे लोग भाजपा के लाभार्थी हैं। ऐसे लोग भाजपा को चुनावों में जीत दिलाने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं।