दिल्ली। इन दिनों सभी राजनीतिक दलों का निशाना पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। अब इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा यह आरोप लगाने के बाद कि आगामी विधानसभा चुनाव में वोटों का बंटवारा करने के लिए भाजपा हैदराबाद की एक पार्टी को पैसे दे रही है। इस आरोप पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमान मतदाता ममता बनर्जी की ‘जागीर’ नहीं है। हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी उन मुसलमानों को पसंद नहीं करती हैं जो अपने हित के बारे में सोचते और बोलते हैं।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए ओवैसी ने कहा कि कोई भी उन्हें पैसे से नहीं खरीद सकता है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि तृणमूल कांग्रेस नेता ने बिहार के उन लोगों का अपमान किया जिन्होंने एआईएमआईएम को वोट दिया। ओवैसी ने लिखा याद रखें कि बिहार में उन पार्टियों के साथ क्या हुआ जो अपनी असफलता का दोष ‘वोट कटवा’ मुस्लिम मतदाता के सिर मढ़ते रहे। मुस्लिम मतदाता आपकी जागीर नहीं है।