ओवैसी आज उत्तर प्रदेश में, बिहार के बाद यूपी पर नजर, पूर्वांचल के दौरे में तलाशेंगे सियासी जमीन
लखनऊ। फायरब्रांड मुस्लिम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के दौरे पर हैं। ओवैसी इस दौरे में अपनी सियासी जमीन तलाश करेंगे।
उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए जगह बनाने के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन, एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज अपने दौरे के दौरान पूर्वांचल की सियासी नब्ज टटोलेंगे। ओवैसी की नजर उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। वे राज्य में छोटे दलों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा को मजबूती देने में लगे हैं। ओवैसी आज वाराणसी के साथ ही आजमगढ़ व जौनपुर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के जनभागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस मोर्चे की अगुवाई कर रहे हैं। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम अध्यक्ष की नजर बिहार में पांच विधानसभा सीट जीतने के बाद उत्तर प्रदेश में लगी है।असदुद्दीन ओवैसी आज वाराणसी के साथ ही आजमगढ़ व जौनपुर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।