दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर तगड़ा तंज कसा है.
ओवैसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब इतनी कमजोर हो चुकी है कि उसको कोई भी नहीं बचा सकता है. उसका पूरी तरह से सफाया हो गया है. अब कांग्रेस को कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी नहीं बचाया जा सकता है.
ओवैसी ने ये बात महाराष्ट्र में आयोजित एक जनसभा में कही. उन्होंने कहा कि पूरे देश के नक्शे से कांग्रेस गायब हो चुकी है. अब उसको कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता.