दिल्ली। राजधानी दिल्ली कुछ सिरफिरों की सनक का शिकार हो गई। अब तक पूर्वी दिल्ली में हालात बेकाबू हैं और ग्यारह लोग जान से हाथ धो बैठे हैं। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा काबू मेें नहींं आ रही है। राजनीतिक दलोंं ने एकजुट होकर इस घटना की निंदा की है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों को सेना के हवाले करने की मांग की है। इसके अलावा ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस हिंसा करने वालों के साथ मिली हुई है।
ओवैसी का बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली पुलिस की नाकामी पर हर तरफ से उंगलियां उठाई जा रही हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस के लचर रवैये के चलते हिंसा बढ़ती जा रही है और जान माल का काफी नुकसान हो चुका है। ओवैसी के बयान को भी इसी कड़ी में माना जा रहा है।