दिल्ली। फायरब्रांड मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों अपनी पार्टी के विस्तार में लगे हुए हैं। अब कांग्रेस की टिप्पणी से खफा ओवैसी ने कांग्रेस को बैंड बाजा पार्टी बता दिया है।
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी इस समय बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। भले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी की गरमाहट अपने चरम पर पहुंच गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर कांग्रेस पार्टी पर तगड़ा पलटवार करते हुए उस पर निशाना साधा है।
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जबसे हमने बंगाल चुनाव लड़ने की घोषणा की है बैंड-बाजा पार्टी, जिसे कभी कांग्रेस के रूप में जाना जाता था, उसने कहना शुरू कर दिया है कि हम भाजपा की बी टीम हैं। ममता बनर्जी भी ऐसी बातें कहने लगीं हैं। ओवैसी ने पूछा कि क्या इन सबको सिर्फ मुझसे ही दिक्कत है। एक मैं ही बचा हूं जिसके बारे में ये लोग बात कर सकते हैं। उन्होंने इशारों में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।