
दिल्ली. एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपने बयान से राजनीति गर्मा दी है. उनका बयान ऐसे समय पर आया है जब अयोध्या के राम जन्मभूमि औऱ बाबरी मस्जिद विवाद मामले को हल करने के लिए कई वार्ताकार जुटे हैं.
ओवैसी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, मस्जिद हमारी थी, हमारी है और हमारी रहेगी औऱ इंशाअल्लाह सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आने के बाद मस्जिद फिर से उसी जगह पर बनेगी. ओवैसी वैसे भी अपने बयानों के लिए अक्सर विवादों में रहते हैं. उनका बयान ऐसे समय आया है जब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
उन्होंने बेहद तल्ख शब्दों में कहा कि हम मुसलमान मस्जिद के दावे को कभी भी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर मस्जिद पर अपना दावा नहीं छोड़ेंगे औऱ हम अपने हक के लिए आवाज बुलंद करके रहेंगे.