महाराष्ट्र में एक सीट पर चुनाव जीतनें वालें (AIMIM) के मालेगांव विधायक और पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) मंगलवार को अचानक अपने मालेगांव विधायक और अन्य नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. AIMIM नेताओं ने मालेगांव पावरलूम उद्योग की परेशानियों के बारे में मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से चर्चा की. AIMIM चीफ व सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.

Jaya Kishori: जया किशाेरी करने लगी हैं मॉडलिंग! तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, आ रहे ऐसे कमेंट, जाने पूरा मामला

मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें 5 लाख यूनिट शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मालेगांव का दौरा करने का भी अनुरोध किया.” ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उन्होनें केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की है. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे.

Jharkhand: दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बने रबींद्रनाथ महतो, ध्वनि मत से हुआ स्पीकर का चयन, कल बहुमत साबित करेंगे CM सोरेन

गिरिराज सिंह ने दिया समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

उन्होंने आगे कहा, “प्रतिनिधिमंडल में मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी, एआईएमआईएम महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील और एडवोकेट मोमिन मुजीब अहमद शामिल थे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे समस्याओं पर गौर करेंगे और उन्हें हल करने का प्रयास करेंगे.”

जगदीप धनखड़: इंडिया गठबंधन ने राज्यसभा सभापति के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष के 70 सांसदों ने किया हस्ताक्षर, फ्लोर लीडर्स ने प्रस्ताव से बनाई दूरी

मालेगांव सीट पर मिली थी एआईएमआईएम को जीत

बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती इस्माइल कासमी को जीत मिली थी. मुफ़्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने मालेगांव सेंट्रल सीट पर 109,653 वोटों के साथ जीत हासिल किया है. उन्होंने महाराष्ट्र के इंडियन सेक्युलर असेंबली के आसिफ शेख रशीद जिन्हें 109,491 वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के शान-ए-हिंद निहाल अहमद को हराया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H