दिल्ली। पूरी दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। हर रोज हजारों लोग इससे मर रहे हैं। इस बीमारी से बचाव का कोई कारगर इलाज अभी तक खोजा नहीं जा सका है। अब अमेरिका से एक बेहद दिलचस्प खबर सामने आई है, जो हंसाती भी है और डराती भी है।
दरअसल, कोरोनावायरस अमेरिका को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। अमेरिका में इस बेहद खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में देश के नागरिकों में इसे लेकर खौफ का आलम है। अमेरिका इसके नए टारगेट के रूप में उभर रहा है। इस बीच अमेरिका के पेंसिलवानिया से एक बेहद दिलचस्प घटना सामने आई है।
दरअसल, अमेरिका की मशहूर ग्रॉसरी चेन गेरिटी सुपरमार्केट के एक स्टोर में घुसते ही एक महिला कस्टमर ने छींक मारा। फिर क्या था, उससे घबराए स्टोर मैनेजर ने स्टोर में मौजूद करीब 35 हजार डॉलर यानी लगभग 25 लाख रूपये की कीमत का खाने पीने का सामना बाहर फिंकवा दिया।
सीएनएन की खबर के मुुताबिक इस महिला ने स्टोर में खाने के सामान वाले हिस्से पर जाकर छींक दिया था। जिससे स्टोर मैनेजर ने एहतियातन खाने पीने का सारा सामान बाहर फिंकवा दिया। मैनेजर के मुताबिक, इस महिला ने स्टोर में घुसते ही छींक मारनी शुरू कर दी। उसने स्टोर में सामने रखे बेकरी के समान और मीट पर छींकना शुरू कर दिया। जिसके बाद स्टोर मालिक ने पुलिस को बुलाया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला ने जान-बूझकर ऐसा किया था। अब महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वैसे महिला की जांच करने पर वह कोरोना वायरस की पॉजिटिव नहीं पाई गई थी लेकिन पुलिस ने उसकी हरकत पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है।