Patna Crime: पटना के पास फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में रविवार देर रात मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। कुत्ते के भौंकने से शुरू हुई कहासुनी में एक युवक अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि आरोपी भी ग्रामीणों की पिटाई में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।

कुत्ते के भौंकने से बढ़ा विवाद

जानकारी के मुताबिक, मालबीघा निवासी धीरज कुमार का कुत्ता पड़ोसी पप्पू कुमार को देखकर भौंकने लगा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पप्पू ने अपने पास रखे देसी कट्टे से धीरज पर गोली चला दी। गोली लगते ही धीरज गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

आरोपी को पिट-पिटकर किया लहूलुहान

वारदात के बाद मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी पप्पू को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी लहूलुहान हो गया। दोनों घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल परिसर में हंगामा

पप्पू की हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर किया गया, लेकिन जब पुलिस घायल पप्पू को एंबुलेंस से भेजने लगी तो मृतक के परिजनों ने उसे रोकने की कोशिश की और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। परिजन बार-बार एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी को रोकने के लिए सामने आ रहे थे।

मौके पर पहुंचे फतुहा डीएसपी अवधेश कुमार और एसआई दीपक कुमार ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। फतुहा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में जंग का अखाड़ा बनी सड़क, मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई लोग गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें