कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने शुक्रवार को दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस जबलपुर पहुंची। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्टील सिटी बोकारो से 864 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जबलपुर पहुंची। यहां भेड़ाघाट स्टेशन पर दो टैंकर खाली किए गए। वहीं इससे पहले कटनी स्टेशन पर भी सागर मकरोनिया के लिए दो टैंकर अनलोड किए गए जो कि सड़क मार्ग से सागर के लिए रवाना किए।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को बोकारो से जबलपुर तक आने में 20 घंटे से ज्यादा समय तय करना पड़ा था लेकिन इस बार तय की गई नीति और ग्रीन कॉरिडोर के मजबूती के साथ पालन करने पर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने महज 17 से 18 घंटे के बीच ही इस दूरी को तय किया है। ऐसे में मध्यप्रदेश में आने वाली तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर भी तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई है।