मुरैना। कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लॉट लगाया जा रहा है. अब अस्पताल के मरीजों को इसी प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. जिले के कई स्कूल, कॉलेज और बड़े होटलों को आइसोलेशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया जारी है इस बीच बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए एवं जिले में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए जिला अस्पताल के पीछे प्लांट तैयार किया जा रहा है.

कुछ ही दिनों में प्लांट होगा शुरु

प्लांट बनाने वाले इंजीनियर ने बताया कि इस प्लांट से प्रत्येक मिनट में 600 लीटर ऑक्सीजन तैयार होगी. जिसके बाद कुछ ही घंटों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी की जा सकती है. बताया जाता है कि कुछ ही दिनों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. तेजी से काम चल रहा है.

Read More : पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों की चल रही थी बैठक, केजरीवाल ने कर दिया लाइव, शिवराज ने बताया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कहा- संकट का समय है राजनीति का नहीं