सागर. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवन रक्षक प्राण वायु Oxygen टैंकर पहुंचने का सिलसिला जारी है.
पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में टैंकर के माध्यम से Oxygen पहुंचाई जा रही है. इन ऑक्सीजन को कोविड अस्पतालों में आपूर्ति की जा रही है. टैंकरों को समय पर निर्धारित स्थलों पर पहुंचाने के लिए पुलिस सुरक्षा की मदद ली जा रही है. टैंकर पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गंतव्य स्थलों तक पहुंच रही है.
देरी से पहुंचने की शिकायत
बता दें कि प्राण वायु से भरी टैंकरों के देरी से पहुंचने की शिकायत सामने आई थी इसीलिए राज्य शासन ने टैंकरों को पुलिस की तगड़ी सुरक्षा के बीच भेजने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आज एक टैंकर पुलिस जवानों की तगड़ी सुरक्षा के साथ सागर पहुंचा है.
टैंकर पलटने की घटना से लिया सबक
कोरोना संक्रमितों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए भेजे टैंकर की पलटने की घटना भी सामने आई थी. इसी से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने टैंकरों को पुलिस की सुरक्षा के साथ भेजने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस जवान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश में रविवार को 12,248 मरीज सामने आए. राजधानी भोपाल में 1,679 नए मरीज मिले. वहीं 66 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो गई. मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी बदतर हैं. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित लाशों को जलाने के लिए भी करीब 6-8 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें