दिनेश शर्मा, सागर। कोरोना के इस संकट में हमारे समाज को ऐसे हीरोज की जरूरत है, जो नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर सकें. असल जिंदगी के ऐसे ही हीरो हैं वीर सिंह. उन्होंने 1180 किलोमीटर का सफर, 24 घंटे और 25 टोल को पार करते हुए बिना रुके तय किए हैं. ड्राइवर ने अपने इस काम से हजारों मरीजों की जान बचाई है.

बता दें कि एमपी में इन दिनों जगह-जगह ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. ऐसे में वीर सिंह के इस काम की जितनी तारीफ हो, उतनी ही कम है.

राउरकेला से सागर तक का सफर बिना रुके किए तय
ड्राइवर वीर सिंह को निर्देश था कि सागर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, इसलिए बिना रुके जल्द से जल्द सागर पहुंचना है. यही वजह रही कि हम लोग ओडिशा के राउरकेला से सागर तक बिना रुके 24 घंटे तक चलते रहे. आखिरकार जब आज ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा तो प्रशासन समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

दो तीन तक आपूर्ति पर्याप्त
जिला सीईओ इच्छित गढ़पेले ने चालक के कार्य की सराहना करते हुये बताया कि शहर के लोगों को आक्सीजन आ जाने से बड़ी मदद मिलेगी. बीएमसी में अब दो तीन तक आपूर्ति पर्याप्त है.