रायपुर- लल्लूराम डाॅट काॅम की खबर पर आखिरकार मुहर लग गई.  आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है. यूपीए सरकार के दौरान पी एल पुनिया राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आय़ोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

लल्लूराम डाॅट काॅम ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे बी के हरिप्रसाद ने आला कमान को अपना इस्तीफा दे दिया है. हरिप्रसाद ने लल्लूराम डाॅट काॅम से हुई बातचीत में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि उनके गृह राज्य कर्नाटक में चुनाव होने हैं, लिहाजा वो ज्यादातर वक्त कर्नाटक में देना चाहते हैं.

बी के हरिप्रसाद ने दूसरी बार इस्तीफा दिया था. इससे पहले भी कुछ महीने पहले उन्होंने इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी का जिम्मा किसी और को देने की मांग की थी, जिसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका इस्तीफा वापस कर दिया था.

कौन हैं पुनिया ?

 

23 जनवरी 1945 में हरियाणा के झज्जर में पैदा हुए पी एल पुनिया राजनीति में आने से पहले अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी रह चुके हैं. 1970 में पुनिया अखिल भारतीय सेवा के लिए चयनित हुए थे. इससे पहले उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री लेने के बाद पीएचडी की थी. पुनिया 1982 से 1985 तक अलीगढ़ के कलेक्टर रह चुके हैं.

दो प्रभारी सचिवों की भी हुई नियुक्ति?

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने दो प्रभारी सचिवों की भी नियुक्ति की है. मध्यप्रदेश से विधायक कमलेश्वर पटेल और झारखंड के पूर्व आईपीएस अरूण उरांव को प्रभारी सचिव बनाया गया है.