अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्टअवेटेड क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) का ट्रेलर जारी कर दिया है. पहले सीजन के बाद लोग इसके दूसरे भाग की इंतजार कर रहे थे. पहले सीजन की तरह सीजन 2 में भी रोमांचक और खौफनाक कहानी देखने को मिल सकती है. इस सीरीज का निर्देशन अविनाश अरुण धवारे ने किया है. इस सीरीज को 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग किया जाएगा.

जयदीप अहलावत फिर आएंगे नजर

बता दें कि सीरीज पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्ज और यूनोइया फिल्म्स ने मिलकर किया है. दूसरे सीजन में भी जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) को हाथी राम चौधरी (Hathi Ram Chaudhary) के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज को सुदीप शर्मा (Sudeep Sharma) ने लिखा, क्रिएट और एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

ये सितारे भी हैं शो में

इस सीजन में पुराने मुख्य कास्ट के सदस्य जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), इश्वाक सिंह और गुल पनाग वापसी कर रहे हैं. जबकि नए चेहरों के रूप में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकिनूर और जाह्नु बारुआ अहम किरदारों में दिखाई देंगे. सीरीज के ट्रेलर में हाथी राम चौधरी (Hathi Ram Chaudhary) के सच की तलाश का रोमांचक दृश्य दिखाया गया है, जहां वह नागालैंड में अपराध और सत्य के बीच के पहलुओं से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

कुछ ऐसी होगी कहानी

कहानी हाथी राम चौधरी (Hathi Ram Chaudhary) और उनके साथी इमरान अंसारी (Imran Ansari) की है, जो एक प्रवासी श्रमिक के लापता होने के पीछे के राज से पर्दा उठाने की कोशिश में हैं. ट्रेलर के अनुसार इस बार हाथी राम को न केवल बाहरी साजिशों से लड़ना है, बल्कि अपने अंदर के राक्षस का भी सामना करना है.