पटना। बिहार में सर्दी पूरी तरह दस्तक दे चुकी है, लेकिन मौसम का मिजाज इन दिनों काफी बदलता हुआ दिख रहा है। कुछ दिन पहले जहां रात का पारा तेजी से नीचे गिर गया था, वहीं पिछले दो-तीन दिनों में पछुआ हवा की रफ्तार कम पड़ने से ठंड थोड़ी ढीली हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह-सुबह हालांकि तस्वीर दूसरी ही रही गाढ़ा कोहरा, धीमी होती दृश्यता और बढ़ती ठंडक ने लोगों को याद दिलाया कि सर्दी अभी शुरू भर हुई है।

सफर मुश्किल भरा हो रहा

कोहरे की वजह से हवा की गुणवत्ता भी लगातार खराब होती जा रही है। कई जगहों पर सुबह का सफर मुश्किल भरा हो रहा है। पूर्णिया में दृश्यता आज सुबह सिर्फ 800 मीटर तक सीमित रह गई। वहीं, दिन चढ़ने पर हल्की धूप लोगों को कुछ गर्माहट जरूर देती है।

लंबे समय तक टिकने वाली नहीं

मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि जो राहत अभी लोगों को मिली थी, वह लंबे समय तक टिकने वाली नहीं। विभाग के मुताबिक रविवार से या कहें तो अगले सप्ताह की शुरुआत से बिहार में ठंड एक बार फिर तेजी से बढ़ेगी। रात का तापमान कई जिलों में एक अंक तक गिर सकता है यानी कड़ाके की ठंड फिर से लौटने वाली है।

सर्दी की तीव्रता को और बढ़ा देगा

मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 28–32°C और न्यूनतम 12–18°C के बीच रहने का अनुमान जताया है। रात से सुबह तक घना कोहरा और दिन में धुंध की संभावना बनी रहेगी। रविवार से रात के तापमान में 2–4 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है, जो सर्दी की तीव्रता को और बढ़ा देगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H