इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पचमढ़ी में बेहद अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने जिला अध्यक्षों के लिए होटल में अपने हाथों से खाना बनाया। वहीं कार्यकर्ताओं को गरमा गर्म दूध भी परोसा। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग दुकानों का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ें: ‘किसी के बाप के नौकर हैं क्या अपन…’, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का ऑडियो लीक! दिग्विजय सिंह पर निकाली भड़ास

पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। जिसका मंगलवार को तीसरा दिन था। पूरे प्रदेश से आए जिला अध्यक्ष होटल हॉलैंड में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। यहीं उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। 

यह भी पढ़ें: ‘उमर खालिद को उसका हक नहीं मिल रहा’, दिग्विजय ने फिर किया दिल्ली दंगे के आरोपी का समर्थन! कहा- वह हिस्ट्री का शिक्षित छात्र है

इस दौरान जीतू पटवारी ने रात को सभी प्रशिक्षण ले रहे कांग्रेसियों के लिए खुद होटल के किचन में जाकर भोजन बनाया। साथ ही रात में पचमढ़ी के बाजारों में भी घूमे। हल्की ठंडक होने के चलते पटवारी ने दूध की दुकान पर रूककर खुद अपने हाथ से सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दूध परोसा और खुद भी पिया। पटवारी का यह अलग अंदाज देख कार्यकर्ता बेहद खुश दिखाई दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H