रायपुर। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने धान खरीदी को लेकर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा धान खरीदी 1 महीना विलंब होने से किसान परेशान हैं. केंद्रों में धान जाम हो रहा है, हफ्ते भर बाद किसानों को टोकन मिल रहा. धान खऱीदी केन्द्र में बारदाना की कमी है, व्यवस्था खराब है.
बृजमोहन ने कहा कि सरकार धान खरीदी की व्यवस्था में पूरी तरह फेल है. विपक्ष में रहते भूपेश बघेल सवाल उठाते थे लेकिन अब सही व्यवस्था के साथ खरीदी कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. हमारी मांग है कि किसानों का कर्जा अभी जमा न किया जाए. किसान जब कहे तब कर्जा जमा किया जाए.
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों का शोषण करने वाली सरकार साबित हुई है. भूपेश सरकार को नगरीय निकाय चुनाव में जनता सबक सिखाएगी. सच्चाई ये है कि किसान कर्जा लेने को मजबूर है. पूरे प्रदेश में 100 सोसायटी है जहाँ खरीदी अब तक शुरू नहीं हो पाई है.