रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने रायपुर स्थित निवास से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की सहायता के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र किए गए धान, नकद राशि और राशन लेकर जा रहे ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में संघर्षरत किसानों के सहयोग के लिए एनएसयूआई द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में ‘ एक रुपए दान, एक पैली धान ‘ अभियान चलाया गया । इस अभियान के जरिये प्रदेश भर से कुल 53 टन धान और 66 हजार 5 सौ रुपए की राशि एकत्रित की गई है जिसे दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों की सहायता के लिए रवाना किया गया है ।

आकाश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवँ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 5 जनवरी से प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलनरत किसानों के लिए ‘एक रुपया दान, एक पैली धान’ अभियान चलाकर यह धान और राशि एकत्रित की गयी है। यह अभियान प्रदेश के समस्त जिलों एवँ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में चलाया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाले संगठन से चर्चा कर आवश्यक सामाग्री जैसे डिस्पोजेबल प्लेट, ग्लास, चम्मच, टी कप, पानी बोतल, तेल, चावल ,दाल और मसाले भी भेजे गये हैं ।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव आदित्य भगत, निखिल द्विवेदी, अमित शर्मा एवँ पदाधिकारी उपस्थित थे ।