महासमुंद। धान से भरी ट्रक के कार पर पलट जाने से 3 सवारों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. तुमगांव गाड़ाघाट पुल के बाद हुई इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिले के सिरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम खमतराई में रहने वाले युवक महासमुंद से तुमगांव जा रहे थे. इस दौरान गाड़ाघाट पुल के पास धान से लदी ट्रक कार के ऊपर पलट गई. हादसे में कार में सवार मदन सिंह कंवर, गेंद सिंह कंवर और गोपाल कंवर की मौत हो गई, वहीं देव सिंह और तामेश्वर घायल हो गए हैं.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से ट्रक को सीधा करने के साथ कार में दबे सवारों को बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ मृतकों को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एक ही गांव के रहने वालों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.