सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव जारी है. राज्य में 15 मार्च तक 94.47 लाख मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है, छत्तीसगढ़ द्वारा केन्द्रीय पूल में चावल जमा कराने के मामले में भी तेजी से काम किया जा रहा है.
बता दें कि, अब तक केन्द्रीय पूल में 29.78 लाख मीटरिक टन चावल जमा कराया जा चुका है. इनमें भारतीय खाद्य निगम में 16.06 लाख मीटरिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 13.72 लाख मीटरिक टन चावल शामिल है.
इसे भी पढ़ें- Breaking: ज्वेलर्स दुकान में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात पर किया था हाथ साफ, इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे
खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि, मुख्यमंत्री की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव किया जा रहा है, अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 94.47 लाख मीटरिक टन धान का रिकार्ड उठाव हो चुका है.
आगे उन्होंने बताया कि, 73 लाख 63 हजार मीटरिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है. उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 71 लाख 70 हजार मीटरिक धान का उठाव कर लिया गया है. इसी प्रकार 23 लाख 37 हजार मीटरिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है, जिसके विरुद्ध समितियों से 22 लाख 78 हजार मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है. धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव और कस्टम मिलिंग भी युद्ध स्तर पर जारी है. इस साल केन्द्रीय पूल में 61.65 लाख मीट्रिक टन अरवा चावल जमा कराया जाना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक