अमृतसर. जैसे-जैसे धान की बुआई का मौसम करीब आ रहा है, पंजाब सरकार ने भी इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं इस विषय को लेकर सतर्क हैं। हाल ही में लुधियाना दौरे के दौरान उन्होंने धान की खेती से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और यह भी बताया कि कृषि विशेषज्ञों के अनुसार भूमिगत जलस्तर में गिरावट एक गंभीर चुनौती बन चुकी है।
पिछले वर्षों में आमतौर पर धान की रोपाई 15 से 20 जून के बीच शुरू होती थी, लेकिन किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार ने 1 जून से ही रोपाई की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इसके लिए किसानों को बिजली और नहरों के पानी की उपलब्धता का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
कृषि विशेषज्ञों और संबंधित संस्थाओं का मानना है कि अगर तय समय से लगभग 20 दिन पहले रोपाई शुरू कर दी जाए, तो भविष्य में राज्य के कई क्षेत्रों में भूजल संकट गहरा सकता है। इस पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार नई योजना के तहत काम कर रही है, जिससे आने वाले समय में जल संकट को कम किया जा सके और किसानों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 18 प्रतिशत नमी की शर्त के कारण होने वाले नुकसानों से भी राहत मिले।

16 हजार कच्ची खालें फिर से शुरू की गईं
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि उनकी सरकार ने वर्षों से बंद पड़ी नहरों और कच्ची खालों की सफाई करवाकर लगभग 16 हजार खालों को फिर से चालू कर दिया है। इसका परिणाम यह हुआ कि नहरों का लगभग 55 से 60 प्रतिशत पानी खेतों की अंतिम सीमाओं तक पहुंचाया जा सका है।
- MP में बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी: संबंधित अधिकारी बताकर Call कर रहे साइबर ठग, शिकायत के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
- CG IAS Promotion : 2010 बैच के चार आईएएस का प्रमोशन, रानू और जेपी मौर्या की रुकी पदोन्नति, देखें लिस्ट…
- Gold-Silver Rate Today: मंहगे हो गए सोना-चांदी, अभी और बढ़ेगी कीमत, जानिए लेटेस्ट Price…
- खरमास के बाद जेडीयू से अलग RCP सिंह कर सकते है मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा, दही चूड़ा भोज में दिखे सियासी संकेत
- सीएम रेखा गुप्ता ने देर रात पीतमपुरा अटल कैंटीन पहुंचकर लिया फीडबैक, पूछा- सब ठीक! खाना अच्छा है?- देखिए VIDEO


