भारत भूषण साहू, सारंगढ़. राज्य सरकार के प्रति क्विटंल धान का मूल्य 2500 रुपए किए जाने से कोचियों की पौ बारह हो गई है. प्रदेश के हर हिस्से से खरीदी केंद्रों में अवैध तरीके के धान खपाए जाने की आ रही खबर के बीच सारंगढ़ में उड़नदस्ते ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर में रखे 65 कट्टा और घर में रखे 200 कट्टा धान को जब्त किया है.

शासन और प्रशासन को लगाम कसने के लिए उड़न दस्ता टीम की गठित किया गया है. उड़नदस्ते मे शामिल सारंगढ़ एसडीएम रितेश कुमार बघेल, तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू व पटवारियों की टीम औचक निरीक्षण पर निकली. इसी दरमियान बिलासपुर रोड छिन्द साहू ढाबा में ट्रैक्टर में धान लोड कर रहे रामेश्वर साहू ने पूछताछ करने पर बताया कि धान विक्रय करने आज (शनिवार) को सहकारी समिति छिन्द ले जा रहा हूं.

तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू को आशंका हुई शनिवार को मंडी बंद रहती है, जिस पर मंडी जाकर जांच की गई तो पाया कि उक्त कृषक रामेश्वर साहू पिता चमरू पूर्व में अपने धान बेच चुका है, जिसके बाद टीम ने कार्यवाही कर उक्त धान को जब्त किया. इसी तरह मोहन राइस मिल, ताड़ीपार में भी धान की जब्ती बनाकर कार्रवाई की गई. जब्त धान को सेवा सहकारी समिति छिन्द के प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया गया.