अमित पवार, बैतूल। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बुधवार को जिले के रानीपुर में गायत्री वेयरहाउस खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि, धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। निर्धारित स्लॉट बुकिंग के अनुरूप समय पर किसानों से गुणवत्तापूर्ण खरीदी की जाए।

MPPSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन: इंदौर में लोक सेवा आयोग कार्यालय का किया घेराव, जानिए क्या है मांगे   

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र पर सर्वेयर की अनुपस्थिति के कारण खरीदी प्रक्रिया बंद पड़ी थी। मौके पर मौजूद किसानों ने शिकायत की, कि उन्हें पिछले दो दिनों से धान बेचने में काफी परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और तत्काल एक सर्वेयर को नियुक्त कर खरीदी प्रक्रिया शुरू करवाई।

MP PSC के खिलाफ छात्रों का बड़ा प्रदर्शन: दफ्तर घेरने रैली के रूप में पहुंचे सैकड़ों, 2025 में राज्य सेवा के 700 और वन विभाग के 100 पदों पर भर्ती निकालने की मांग

कलेक्टर सूर्यवंशी ने तहसीलदार और एसडीएम को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m