पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. जिले के मैनपुर के ढोर्रा व टेटलखूटी धान खरीदी केंद्र में पहुंचा 22 लाख रुपये का बारदाना जल कर खाक हो गया. अधजले बारदाने से आ रही केरोसिन की बदबू साजिश की ओर इशारा कर रही है. पुलिस ने कहा 12 घण्टे के अंदर आरोपी का पता लगा लिया जाएगा.
इसकी सूचना आज तड़के समिति पदाधिकारियों ने देवभोग पुलिस को दिया. पुलिस के पहुंचते तक ढोर्रा समिति में रखे 20 हजार बारदाना पूरी तरह से जल कर राख में तब्दील हो गया. यहां रात को तैनात चौकीदार ने पुलिस को बताया कि आग करीबन तड़के 3 से 4 बजे के बीच लगाया गया. पदाधिकारियो को इसकी सूचना दिया. इसकी जानकारी तेतलखूटी समिति को भी दी गई. आशंका से खरीदी केंद्र पहुंचे पदाधिकारियों को वहां भी आग धड़कता दिखा. समिति के सक्रियता के चलते वहां आग बुझाया गया. 2 हजार बारदाना यहां पूरी तरह से जल गया, लेकिन बचे ज्यादातर बारदाने में आग छेद कर गया है जो काम नहीं आएगा.
बताया जा रहा यह किसी की सोची समझी साजिश है, क्योकि तेतलखूटी समिति में अधजली बारदानों से केरोसिन की बदबू आ रही थी. पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दिया है. थाना के जांच अधिकारी विवेक सेंगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ही यह किसी की साजिश लग रही है. समिति पदाधिकारी व तैनात चौकीदार का बयान लिया जा रहा है. पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर आरोपी तक पहुंचने का दावा किया है.