सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। धान खरीदी को लेकर भाजपा लगातार सरकार निशाना साध रही है. भाजपा किसान मोर्चा ने इस मामले में प्रेसवार्ता लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संदीप शर्मा ने सरकार पर किसानों के साथ षड़यंत्र करने का आरोप लगाया है. संदीप शर्मा का आरोप है कि सरकार अब किसानों से धान उत्पादन के प्रमाण पत्र मांग रही है. उनका कहना है कि नए आदेश के अनुसार धान बेचने के लिए किसानों को अब पटवारी से उत्पादन का प्रमाणपत्र लेना होगा.

संदीप शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि धान खरीदी की लिमिट कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के माध्यम से तय की गई थी. यदि किसी समिति को 4 हजार कट्टा धान खरीदना है इसे घटाकर 2700 या 2800 कर दिया गया. कल एक नया मामला आया है जिसे कलेक्टर ने जारी किया है.

अब किसानों को धान खरीदी के उत्पादन का प्रमाण पत्र लेना होगा. उन्होंने कहा कि एक किसान से प्रति एकड़ 10 क्विन्टल धान या 15 क्विन्टल तक ही धान को खरीदा जाएगा. कलेक्टर ने कहा हमने सब लिमिट हटा दिया लेकिन मौखिक रूप से किसानों को कहा गया कि 2800 कट्टे से ज्यादा धान नहीं खरीदा जाएगा. बार-बार किसानों को परेशान किया जा रहा है. धान को खरीदी को लेकर षड्यंत्र रचा जा रहा है. कर्मचारियों और किसानों को भयभीत किया जा रहा है जैसे उन्होंने धान की नहीं बल्कि गांजे की खेती की हो.