रायपुर। धान खरीदी को लेकर चल रहे विवादों के बीच मुख्य सचिव आरपी मंडल का खरीदी केन्द्रों में दौरा जारी है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अपने तूफानी दौरे में मुख्य सचिव समितियों में धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. वहीं किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसे लेकर वे लगातार सभी खऱीदी केन्द्रों में प्रबंधकों को हिदायत भी दे रहे हैं.
रविवार को मुख्य सचिव बस्तर जिले के करंजी स्थित धान खऱीदी केन्द्र पहुंचे. उनके साथ खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, मार्कफेड की एमडी शम्मी आबिदी और कलेक्टर अय्याज फकीर भाई तंबोली भी मौजूद थे. इस दौरान सीएस ने कस्टम मिलिंग सहित धान के उठाव की जानकारी भी ली. इसके साथ ही उन्होंने धान तौलने की जगह भी देखी औऱ मार्कफेड की एमडी शम्मी आबिदी को रजिस्टर चेक करने की निर्देश दिये.
आपको बता दें धान खरीदी के नए नियमों को लेकर प्रदेश भर के किसानों में भारी नाराजगी है. जिसकी वजह से किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कई खरीदी केन्द्रों में किसानों ने धान बेचने का ही बहिष्कार किया था. किसानों की नाराजगी और अव्यवस्थाओं के बीच सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को सभी जिलों में दौरा करने का निर्देश दिये थे.