रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर राज्य और केंद्र के बीच जारी टकराव और सियासत के बीच अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रुचिर गर्ग ने डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है. रुचिर गर्ग ने डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डॉ. रमन सिंह बात करेंगे ? नहीं कर पाएंगे।
रुचिर गर्ग अपने ट्वीट में लिखा है- ये 15 बरस सीएम रहे डॉ.रमन सिंह का ट्वीट है।वो जनता को ये नहीं बताना चाहते कि धान खरीदी की प्रक्रिया में केन्द्र सरकार की क्या भूमिका होती है और आज केन्द्र सरकार किस तरह इसमें रोड़े डाल रही है।सीएम भूपेश बघेल ने तो पीएम मोदी से बात कर ली,क्या रमन सिंह बात करेंगे?नहीं कर पाएंगे!
ये 15 बरस सीएम रहे डॉ.रमन सिंह का ट्वीट है।वो जनता को ये नहीं बताना चाहते कि धान खरीदी की प्रक्रिया में केन्द्र सरकार की क्या भूमिका होती है और आज केन्द्र सरकार किस तरह इसमें रोड़े डाल रही है।सीएम भूपेश बघेल ने तो पीएम मोदी से बात कर ली,क्या रमन सिंह बात करेंगे?नहीं कर पाएंगे! https://t.co/Sw9CyfkUXi
— ruchir garg (@RuchirjGarg) December 31, 2020
रुचिर गर्ग ने यह ट्वीट रमन सिंह के उस ट्वीट के जवाब में लिखा है जिसमें रमन सिंह ट्वीट करते हुए कहा था कि #Chhattigarh के किसानों ने शायद ही कभी यह सोचा होगा कि यह दिन भी देखना पड़ेगा। प्रदेश की @INCChhattisgarh सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जो किसानों का न तो धान खरीद पा रही है, न ही पूरे पैसे दे पा रही है। छत्तीसगढ़ “गढ़ने” का वादा करने वालों ने पूरा प्रदेश “गड़बड़ा” दिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के खरीदी और संग्रहण खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने से जाम की स्थिति बन गई है. इससे राज्य में खरीदी प्रभावित हो गई. इसके पीछे राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. धान खरीदी प्रभावित होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा की है.