नरेश शर्मा, रायगढ़। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है, लेकिन खरीदी से पहले ही बॉर्डर क्षेत्रों में अवैध धान की ढुलाई पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। इसी कड़ी में खरसिया क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बानीपाथर रेलवे ओवरब्रिज पर अवैध धान से भरा एक ट्रेलर पकड़ा गया। ट्रेलर में करीब 800 बोरी धान लदा हुआ था, जिसके कोई वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए। मामला सामने आते ही एसडीएम प्रवीण तिवारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और प्रशासन ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।


घटना 27 अक्टूबर 2025 की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है, जब स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने ओवरब्रिज पर एक ट्रेलर में बड़ी मात्रा में धान लोड देखा। शक होने पर जब वाहन को रोका गया और चालक से पूछताछ की गई, तो उसने गोलमोल जवाब दिए। इसके बाद पत्रकारों ने इसकी जानकारी तत्काल खरसिया एसडीएम को दी।

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार काजल अग्रवाल, खाद निरीक्षक और मंडी उपनिरीक्षक की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान जब ट्रेलर के दस्तावेज मांगे गए, तो चालक और साथ बैठे व्यक्ति कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके पर टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जब्त कर खरसिया थाना पहुंचाया। थाने में ट्रेलर की जांच की गई, जिसमें एक ट्रेलर धान भरी हुई बताई जा रही है। प्रशासन अब धान के स्रोत और मालिक की जांच में जुटा है।
भाजपा नेता पर धमकी का आरोप
इस बीच खबर यह भी सामने आई कि धान मालिक के तौर पर भाजपा नेता हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता के द्वारा पत्रकारों को धमकी भरे शब्दों में चेतावनी दी गई, जिससे स्थानीय मीडिया जगत में आक्रोश है।
प्रशासन सख्त, जांच जारी
खरसिया प्रशासन ने साफ कहा है कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले किसी भी प्रकार की अवैध ढुलाई या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम प्रवीण तिवारी ने मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।
धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही अवैध धान के खेल ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में कार्रवाई किस स्तर तक पहुंचती है और क्या वास्तव में इसमें राजनीतिक संरक्षण की भूमिका सामने आती है।
जब पत्रकारों द्वारा खरसिया मंडी के उप निरीक्षक मिश्रा से बात की गई तो मिश्रा बोले कि अभी ऋण पुस्तिका मंगवाई गई है, उसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी। जब धान वैध है या अवैध, यह पूछने पर अधिकारी ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि किसान का लग रहा है। कितनी बोरी है पूछने पर उन्होंने लगभग 650 बोरी बताई, जबकि मौके पर ट्रेलर पर बैठे लोगों ने 800 बोरी होने की बात कही।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

