रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में धान खरीदी केंद्र का बड़ा खेल उजागर हुआ है. धान खरीदी केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां धान तौलाई के बाद धान की चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि, जिले के अधिकतर धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के बाद रोज शाम को इस तरह का खेल खेलते हैं. वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काॅम नहीं करता.
इस वीडियो में तौल हो चुके धान की बोरी से धान निकालते कर्मचारी नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो मुंगेली के तरवरपुर धान उपार्जन केंद्र का बताया जा रहा है. इधर सहकारिता विभाग के अधिकारी(ARCS ) हितेश कुमार श्रीवास ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
यह भी खेल का हिस्सा
वैसे तो शासन द्वारा किसानों से प्रति तौल 40 किलो ग्राम धान लेना है लेकिन जिले के किसानों का कहना है कि अधिकतर केंद्रों में 41 या 41.50 किलोग्राम धान लिया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि धान उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों द्वारा मनमानी पूर्वक सुखत का हवाला देते हुए ज्यादा धान लिया जाता है और फिर जिस तरीके से वीडियो वायरल हो रहा है यह काफी कुछ बता रहा है कि, किसानों से लिया गया अतिरिक्त धान का उपयोग कौन और कैसे कर रहा है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों को ऐसे मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. अतिरिक्त धान काली कमाई का जरिया बना हुआ है तो वही यदि निर्धारित धान लिया जाता है तब तो शासन को चपत है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें