गौरव जैन, जीपीएम. जिले में एक बार फिर बड़े पैमाने में अवैध धान के ऊपर कार्रवाई देखने को मिली हैं. बीते दिन लगभग 450 अवैध धान की बोरी जब्त की गई. इसके साथ ही अवैध धान से लदी दो स्वराज माजदा मिनी ट्रक को भी जब्ती बनाकर गौरेला थाने में सुपुर्द कर कार्रवाई की जा रही है. 450 अवैध धान की बोरियों में लगभग 180 क्विंटल धान पकड़ा गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 5 हजार के आसपास आंकी जा रही है.

इस मामले में पेंड्रारोड नायाब तहसीलदार अविनाश कुजूर ने बताया कि, वाहन क्रमांक CG10AL8477 में 113 नग अवैध धान की बोरी का परिवहन पेण्ड्रा स्थित दिलीप अग्रवाल के गोदाम से देवरगांव के सोनू जायसवाल के यहां ले जाया जा रहा था. इस वाहन को जिला मुख्यालय के नजदीक सेमरा तिराहे में पकड़ा गया.

इसके साथ ही एक अन्य वाहन क्रमांक CG10Z0712 में 130 नग अवैध धान की बोरी को ग्राम धनौली के तिलक नामदेव के घर से अंजनी निवासी राजेश साहू के यहां ले जाया जा रहा था. इसी तरह अंजनी निवासी के यहां से लगभग 230 अवैध धान की बोरी को भी जब्ती कर सील कर दिया गया. इस प्रकार तीनों धान के प्रकरण में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण धान को जब्त कर शेष कार्रवाई की जा रही है. साथ ही धान से लदे वाहनों को गौरेला थाने सुपुर्द कर दिया गया है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध धान का परिवहन हो रहा है, जिस पर और कड़ाई से लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है.