रायपुर-  संगठन के कामकाज की समीक्षा करने के साथ आगामी महीनों के लिए नए कार्यक्रम तय करने के लिहाज से बीजेपी प्रदेश संगठन ने 22 अक्टूबर को प्रदेश कार्य़समिति की बैठक बुलाई है. प्रदेश कार्य़समिति की बैठक के एक दिन पहले यानी 21 अक्टूबर को प्रदेश पदाधिकारियों और कोरग्रुप की बैठक होगी, जिसमें कार्यसमिति की बैठक के एजेंडों पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का मुख्य एजेंडा मिशन 2018 होगा. संगठन ने चुनावी नजरिए से जो कार्यक्रम तैयार किये हैं, उनकी जानकारी साझा की जाएगी. साथ ही पिछली कार्यसमिति में दी गई जिम्मेदारियों का लेखा-जोखा भी पदाधिकारियों से लिया जाएगा. समयदानी कार्यकर्ताओं की फिल्ड से भेजी गई ग्राउंड रिपोर्ट भी बैठक में रखी जा सकती है. 
 
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जून में हुए दौरे के दौरान सरकार के मंत्रियों को हिदायत दी गई थी कि प्रभार जिलों में प्रवास किया जाए. लेकिन सरकार के ज्यादातर मंत्रियों ने अब तक प्रवास नहीं किया है. ऐसे में संगठन के आला नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष की नाफरमानी को लेकर मंत्रियों से नाराज बताये जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान ये मुद्दा भी उठ सकता है. 
 
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी सरकार द्वारा दिए गए धान पर बोनस के असर को लेकर भी संगठन की जिलावार रिपोर्ट मांगी जा सकती है. बोनस छत्तीसगढ़ में बड़ा सियासी मुद्दा रहा है, ऐसे में बोनस की घोषणा और दीवाली के पूर्व किए गए भुगतान के बाद क्या हालात बदले इस पर संगठन की जिला इकाईयों से सवाल जवाब किया जा सकता है.