Padma Awards 2025: सुजुकी मोटर्स के पूर्व संचालक ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) और बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. वहीं BJP नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) तथा पंकज उधास (Pankaj Udhas) को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान दिया गया है. इनके अलावा 113 हस्तियों को इस बार पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा, जिनके नामाें की घोषणा गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या कर दी गई है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने शनिवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म पुरस्कार 2025 के लिए नामों की ऐलान कर किया. इनमें शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. वहीं पंकज उधास और सुशील मोदी समेत 19 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है. इनके अलावा 113 हस्तियों को इस बार पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
इन्हें मिला पद्म विभूषण सम्मान
दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी (मेडिसिन)
-न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जगदीश सिंह खेहर (सार्वजनिक मामले)
-कुमुदिनी रजनीकांत लाखिया (कला)
-लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम (कला)
-एम. टी. वासुदेवन नायर (साहित्य और शिक्षा) मरणोपरांत
-ओसामु सुजुकी (व्यापार और उद्योग) मरणोपरांत
-शारदा सिन्हा (कला) मरणोपरांत
ये 19 हस्तियां पद्म भूषण से होंगी सम्मानित
-ए सूर्य प्रकाश (साहित्य और शिक्षा – पत्रकारिता)
-अनंत नाग (कला)
-बिबेक देबरॉय (मरणोपरांत) साहित्य और शिक्षा
-जतिन गोस्वामी (कला)
-जोस चाको पेरियाप्पुरम (चिकित्सा)
-कैलाश नाथ दीक्षित (अन्य – पुरातत्व)
-मनोहर जोशी (मरणोपरांत) सार्वजनिक मामले
-नल्ली कुप्पुस्वामी चेट्टी (व्यापार और उद्योग)
-नंदमुरी बालकृष्ण (कला)
-पीआर श्रीजेश (खेल)
-पंकज पटेल (व्यापार और उद्योग)
-पंकज उधास (मरणोपरांत) कला
-रामबहादुर राय (साहित्य और शिक्षा पत्रकारिता)
-साध्वी ऋतंभरा (सामाजिक कार्य )
-एस अजित कुमार (कला)
-शेखर कपूर (कला)
-सुशील कुमार मोदी (परणोपरांत) सार्वजनिक मामले
-विनोद धाम (विज्ञान और अभियांत्रिकी)
पीएम मोदी ने दी बधाई
पद्म पुरस्कार के लिए नामों की घोषणा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान पाने वालों की बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है. उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवाचार का पर्याय है, जिसने अनगिनत जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं.”
सिगरेट की लत छुड़ाने पिंजरे में बंद किया सिर, सिर्फ भोजन के लिए खोलती है पत्नी… ऐसे पीते है पानी
इन पुरस्कारों की घोषणा आम तौर पर हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं. यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में महान काम करने वालों को दिया जाता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक