Padma Awards 2025: गणतंत्र दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। इस साल राजस्थान की तीन प्रसिद्ध हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। लोकगायिका बेगम बतूल, आध्यात्मिक गुरु बैजनाथ महाराज और उर्दू के मशहूर शायर शीन काफ निजाम को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है।

बेगम बतूल: सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल
जयपुर की प्रसिद्ध लोकगायिका बेगम बतूल को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा। वे हिंदू भजनों और मुस्लिम मांड की बेहतरीन गायिका हैं। उनके गीत सांप्रदायिक सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देते हैं। मुस्लिम होते हुए भी वे देवी-देवताओं के भजनों को पूरे भाव से प्रस्तुत करती हैं, जो सुनने वालों के दिलों को छू जाते हैं।
बैजनाथ महाराज: वैदिक शिक्षा के प्रचारक
राजस्थान के आध्यात्मिक गुरु बैजनाथ महाराज को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। सीकर के लक्ष्मणगढ़ के निवासी बैजनाथ महाराज 1995 से श्रीनाथ जी आश्रम के पीठाधीश्वर हैं। उन्होंने श्रद्धा संस्कृत विद्यापीठ और श्रद्धा योग व शिक्षण संस्थान की स्थापना की, जहां हजारों बच्चों को वैदिक और योग शिक्षा दी जा रही है। बैजनाथ महाराज का जीवन गरीबों और असहायों की मदद करने के लिए समर्पित रहा है।
शीन काफ निजाम: उर्दू साहित्य के सितारे
जोधपुर के प्रसिद्ध उर्दू शायर शीन काफ निजाम, जिनका असली नाम शिव किशन बिस्सा है, को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। उर्दू साहित्य में उनका योगदान अनमोल है। उनकी लेखनी में गहराई और मौलिकता है। उन्हें 2010 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। मशहूर गीतकार गुलजार भी उनकी लेखनी के प्रशंसक हैं।
इस साल पद्म विभूषण से 7 हस्तियों, पद्म भूषण से 19 हस्तियों और पद्म श्री से 113 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हैं, जिन्होंने कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, खेल और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में योगदान दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
- शिक्षा विभाग का कमीशनखोर क्लर्क सस्पेंड : मेडिकल बिल स्वीकृत करने के नाम पर मांगा था 10 प्रतिशत कमीशन, शिक्षक की शिकायत पर डीईओ ने की कार्रवाई
- Delhi Morning News Brief: दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने का आदेश’ AAP, महिला ने शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिरा दी 15 लाख रुपये की थार, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग, अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
- यहां मजाक चल रहा है ? सलाइन बोतल लिए दर-दर भटकता रहा मरीज, नर्स-डॉक्टर नदारद, अस्पताल प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना रवैया उजागर
- पुलिस की बड़ी लापरवाही : गर्लफ्रेंड के साथ थाने से फरार हुआ ड्रग्स तस्करी का आरोपी, कल ही पुलिस ने सात आरोपियों को किया था गिरफ्तार