दिल्ली. अक्षय कुमार स्टारर पैडमैन 9 फरवरी को देशभर के सिनेमा हाल्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बेहद शानदार रिस्पांस बाक्स आफिस पर मिल रहा है. फिल्म के साथ भले ही ढेर सारी अच्छी खबरें जुड़ी हों लेकिन फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
महिलाओं के पीरियड्स और सैनेटरी पैड से जुड़ी जानकारियों से लैस ये फिल्म बेहद अनछुए पहलुओं को पहली बार पर्दे पर ला रही है. भारत में फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों की पसंद बन गई थी क्योंकि फिल्म को बेहद अच्छी बातें कही गई थी.
फिल्म को लेकर पाकिस्तान में भी बेहद क्रेज था लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का कहना है कि ये फिल्म उनकी संस्कृति के खिलाफ है इसके चलते फिल्म को पाकिस्तान में नहीं दिखाया जा सकता.
बस, पाकिस्तानी सेंसेर बोर्ड के इस फैसले के बाद देश में सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ महिलाएं लामबंद हो गई हैं. देश की महिलाओं ने आलोचना करते हुए कहा कि हमें भी हिंदुस्तान की महिलाओं की ही तरह पीरियड्स औऱ उससे जुड़ी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है. इसलिए ये फिल्म हमें क्यों नहीं दिखाई जानी चाहिए. पाकिस्तान की महिलाएं बेहद मुखर होकर सेंसर बोर्ड के इस फैसले का विरोध कर रही हैं.