गुरुग्राम. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है. जिसमें देश में ज्यादातर राज्य इनके विरोध की आग से जल रहे हैं. आलम यह है कि अब इनके विरोध की चपेट में स्कूल के मासूम बच्चे भी आ रहे हैं. जिनका न तो फिल्म से कुछ लेना देना है और न ही किसी समाज से.

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से स्कूल के बच्चे एक बस के अन्दर नीचे झुककर आपनी जान बचा रहे हैं क्योकि इस बस के ऊपर करणी सेना के लोगों द्वारा पथराव किया गया है. हांलाकि इस पथराव के दौरान कोई जन हानि नहीं हुई है लेकिन यह घटना एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी.

घटना बुधवार की बताई जा रही है जब फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे लोगों ने गुरुग्राम में एक स्कूली बस पर हमला बोल दिया. गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की इस बस पर उपद्रवियों ने पथराव किया. हालांकि बाद में पुलिस और भीड़ से निकले कुछ युवाओं के विरोध के बाद उपद्रवी वहां से फरार हो गए. इस दौरान बस में कुछ बच्चों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं घटना के बाद ये बच्चे काफी डरे हुए हैं.

पद्मावत के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन
जैसे-जैसे पद्मावत की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. फिल्म को लेकर प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. देशभर में राजपूत समुदाय के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मथुरा, भुवनेश्वर, लखनऊ, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. लखनऊ में वेव सिनेमा के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई. कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चक्का जाम किया और फिल्म के पोस्टर जलाए.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=52nCMj-tZXk[/embedyt]