लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में तेंदुए का शिकार करने वाले 17 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. विभाग ने सभी आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है. उनके पास से शिकार में इस्तेमाल हथियार और तार बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि लोरमी बफर परिक्षेत्र के सर्किल बोईरहा के कक्ष क्र. 404 आरएफ में एक तेंदुए शव मिला है. मामले की जांच डॉग स्क्वाड की मदद से शुरु की गई, तो मध्य प्रदेश के गोपालपुर गांव से 2 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि 20 लोगों के साथ मिलकर सुअर के शिकार के लिए फंदा बिछाया था.
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि सुअर के लिए लगाए गए फंदे में तेंदुआ फंस गया. लेकिन उन लोगों ने उसे कुछ नहीं किया. वहीं मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. दोनों से पूछताछ के बाद 15 और आरोपियों को पकड़ा गया. इस तरह 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले जांच की जा रही है.