रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग आज चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3:00 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में भी उप चुनाव होना है. सीएम का दौरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे और आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही सीएम साय मंत्रालय भी जाएंगे. निर्धारित समय के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर से महासमुंद के लिए रवाना होंगे. 12:30 विशाल मेगा मार्ट परिसर में आयोजित रुद्राभिषेक हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम साय महासमुंद से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर पहुंचेंगे. यहां मंत्रालय में विभागों से जुड़े कार्य करेंगे. कांग्रेस का गौ सत्याग्रह कांग्रेस के गौ सत्याग्रह का आज से आगाज होगा. पूरे प्रदेश में आवारा मवेशियों को लेकर आज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश में ब्लॉक और जिला स्तर पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. कांग्रेसी आवारा मवेशियों को एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय के सामने बांधेंगे. कांग्रेस के नेता अपने-अपने क्षेत्र में गौ सत्याग्रह की करेंगे शुरुआत. कोलकाता दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में मेडिकल कॉलेज में बड़ी रैली कोलकाता के जूनियर डॉक्टर दुष्कर्म और हत्याकांड मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन जारी है. जूडो के बाद अब छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन ने हड़ताल का ऐलान किया है. हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले आज मेडिकल कॉलेज में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. 17 अगस्त को राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी काम बंद करेंगे. सभी अधिकारी और कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. सामूहिक अवकाश का फॉर्मेट छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन द्वारा जारी किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंउत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंलल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करेंखेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंमनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक