दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम नरसंहार के बाद दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. भारत आतंकियों के पनाहगाह देश को न भूलने वाला सबक सिखाने की तैयारी में जुटा है. तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक खत्म होते ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पीएम आवास पहुंचे हैं. मोहन भागवन ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की. हालांकि अभी इस मीटिंग का एजेंडा सामने नहीं आ सका है. माना जा रहा है कि पहलगाम हमले से संबंधित ही यह मुलाकात हो सकती है.

पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. इस मीटिंग के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे.
बैठक में पीएम मोदी ने लिए ये फैसले
- सेना को ऑपरेशन के लिए पूरी छूट दी गई है.
- सेना तय करेगी कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है.
- हम आतंकवाद को करारा जवाब देंगे, यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें