लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर योजना’ और सुरक्षा बलों की हालत पर भी सवाल खड़े किए। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सुरक्षा बलों की संख्या घटाई, उन्हें घटिया अस्त्र-शस्त्र दिए, और अग्निवीर जैसी अधूरी योजनाओं से देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। इसका खामियाजा आज आम लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है।

आज एक बजे अखिलेश की PC

आतंकी हमले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव आज एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अखिलेश के पीसी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। सपा मुखिया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के ख़िलाफ़ देश भर के करोड़ों लोगों के मन में उठ रहा, ‘गहरे दुख, रोष और क्रोध से भरा’ ये आक्रोशित सवाल गलत नहीं है कि ‘अगर भाजपाई और उनके संगी-साथी देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर के भ्रमण पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो उनकी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध पहले से क्यों नहीं किये गये।

READ MORE : योगी’राज’ में UP का ये कैसा हाल? घर में घुसकर दरिंंदे ने दलित किशोरी से किया रेप, मां पहुंची तो की ये हरकत…

भाजपा सरकार की रणनीतिक चूक

अखिलेश ने सवाल पूछते हुए कहा कि जहां हमला हुआ वो स्थान कोई निर्जन स्थान नहीं था बल्कि एक चर्चित पर्यटन स्थल था, तब ही तो वहाँ देश के कई प्रदेशों के पर्यटक उपस्थित थे। इतने प्रसिद्ध स्थान पर सुरक्षा के लिए बैठकें पहले करनी थी, लोगों के जीवन गंवाने के बाद नहीं। ये भाजपा सरकार की रणनीतिक चूक भी है लेकिन इससे उन भाजपाइयों को क्या फ़र्क़ पड़ता है जो स्वयं तो सुरक्षा के कई घेरों में चलते हैं लेकिन देशवासियों को मौत के मुंह में ढकेल देते हैं।