हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बता दिया कि 56 इंच का सीना क्या होता है। कैलाश ने कहा कि पाकिस्तान का पानी और व्यापार दोनों बंद कर दिया गया है, जिससे कि पाकिस्तान आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान, भारत के निशाने पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन फैसलों की तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि अब तकनीकी रूप से भी भारत-पाकिस्तान को परास्त करेगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत के कड़े फैसले से पाकिस्तान को 200 करोड़ रुपए प्रति महीने का नुकसान हो रहा है। आने वाले दिनों में ढाई हजार रुपए किलो में पाकिस्तान में आटा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किया भड़काऊ वीडियो पोस्टः हमले को बताया बीजेपी का साजिश, आरोपी नासिर अली गिरफ्तार
राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस दिन राहुल गांधी को पता लग जाएगा की राम के नाम पर सरकार बनती है तो वे धनुष लेकर भी निकल पड़ेंगे। राहुल गांधी यह भी कह सकते हैं कि मेरे पिताजी राम के वंशज थे। इसलिए राहुल गांधी के बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।
7 मई को देशभर में होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाने, हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देने, हमले के वक्त ब्लैक आउट करने, महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाने, लोगों से जगह खाली कराने या निकालने की प्लानिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश
इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी। वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिले थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें