नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे कुछ वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की आशंका है, क्योंकि ये वस्तुएं पाकिस्तान से आयात की जाती हैं. हालांकि, भारत का पाकिस्तान पर आयात के लिए बहुत अधिक निर्भरता नहीं है, फिर भी इन विशेष वस्तुओं पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.

संभावित महंगी होने वाली वस्तुएं

रॉक सॉल्ट (सेंधा नमक)

​सेंधा नमक, जिसे पिंक हिमालयन रॉक सॉल्ट भी कहा जाता है, पाकिस्तान के खेवड़ा खदानों से आयात किया जाता था यह उपवास और आयुर्वेदिक उपयोगों के लिए लोकप्रिय है. प्रतिबंध के कारण इसकी कीमतों में वृद्धि हो सकती है.

मुल्तानी मिट्टी

त्वचा की देखभाल के लिए उपयोग की जाने वाली मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से आयात की जाती थी. इसकी उपलब्धता कम होने से कीमतें बढ़ सकती हैं.​

कपास

भारत में कपड़ा उद्योग के लिए कपास का आयात पाकिस्तान से होता था. हालांकि भारत में कपास का उत्पादन होता है, लेकिन आपूर्ति में अस्थायी कमी से कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. ​

सीमेंट

कुछ विशेष प्रकार के सीमेंट, जैसे बिनानी सीमेंट, पाकिस्तान से आयात किए जाते थे. प्रतिबंध के कारण इनकी कीमतों में वृद्धि हो सकती है.​

चमड़े के उत्पाद और पारंपरिक वस्त्र

पाकिस्तान से आयातित पिशावरी चप्पल और लाहौर के कुर्ते भारत में लोकप्रिय हैं. इनकी आपूर्ति में कमी से कीमतें बढ़ सकती हैं.​