pahalgam terrorist attack
पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सामूहिक बंद के आह्वान के बाद जम्मू में बाजार बंद हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत होने की खबर है। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
उड़ान भरने की अनुमति
रक्षा अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के ALH ‘ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है: पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक अधिकारियों के साथ हुई दुर्घटना के बाद ALH ध्रुव हेलीकॉप्टरों की उड़ान को दो महीने से अधिक समय तक के लिए रद्द कर दिया गया था।
नरेंद्र मोदी ने ली बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की।
तुम्हारी आने वाली पीढ़ियाँ दहशतगर्द शब्द भूल जाएगी
वहीं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद मंत्री जीतन राम मांझी ने जम्मू-कश्मीर में छुट्टी के दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया में लिखा कि ऐसी मौत मारेंगें कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियाँ दहशतगर्द शब्द भूल जाएगी।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें