Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट प्लेस पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. वर्दीधारी आतंकियों ने बैसरन इलाके में पर्यटकों के समूह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 2 विदेशी नागरिकों भी शामिल हैं.

हमले में मारे गए सभी पर्यटक देश के विभिन्न राज्यों और देशों से आए थे. मरने वालों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, नेपाल और UAE के नागरिक शामिल हैं. घायल लोगों का इलाज GMC अनंतनाग और BB कैंट अस्पताल श्रीनगर में चल रहा है.
वर्दी में आए थे आतंकी, पर्यटकों पर की अंधाधुंध फायरिंग
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. आतंकवादियों ने घोड़ों पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब 3 से 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर तीन से चार की संख्या में थे और सेना तथा पुलिस की वर्दी में आए थे. उनके पास AK-47 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार थे.
आतंकियों ने धर्म पूछकर मारी गोली (Pahalgam Terrorist Attack)
सूत्रों का कहना है कि हमले में अपना पति खो चुकी महिला का दावा है कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी. यह हमला पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने से पहले सोचविचाकर किया गया लगता है. एजेंसियों का मानना है कि हमला करने से पहले इलाके की रेकी की गई. आतंकवादियों ने यह सुनिश्चित किया कि यहां कितनी फोर्स लगी है. फिर मौका देखकर उन्होंने लोगों को टारगेट किया.
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियां मिलकर आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं. साथ ही घटनास्थल पर CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को भी भेजा गया है.
आतंकी हमले मारे गए लोगों और घायलों की सूची
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में विभिन्न राज्यों और देशों के पर्यटक शामिल हैं. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.
मृतकों की लिस्ट (Pahalgam Terrorist Attack)
मंजू नाथ शिवमू- कर्नाटक
शिवम मोग्गा- कर्नाटक
विनय नरवाल- हरियाणा
शुभम द्विवेदी- यूपी
दिलीप जयराम देसले- महाराष्ट्र
अतुल श्रीकांत मोने- महाराष्ट्र
संदीप नेवपाणे- नेपाल
बीटन अधिकेरी
उधवानी प्रतीप कुमार- UAE
संजय लखन लेले
सय्यद हुसैन शाह- अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर)
हिम्मत भाई- गुजरात
प्रशांत कुमार बालेश्वर
मनीष रंजन
रामचंद्रम
शैलेंद्र काल्पिया
घायलों की लिस्ट
वीनी भाई- गुजरात
मानिक पटेल
रिनो पांडे
एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र
डॉ परमेश्वरम- तमिलनाडु
अभिजवम राव- कर्नाटक
संत्रू आगे- तमिलनाडु
शशि कुमारी- ओडिशा
बालचंद्रा- तमिलनाडु
शोभित पटेल- मुंबई
घायलों की सूची भी चिंताजनक है. इस हमले में गुजरात की विनी भाई (60 वर्ष), महाराष्ट्र के माणिक पाटिल और एस. बालाचंद्रु, उत्तर भारत के रिनो पांडे, तमिलनाडु के डॉ. परमेश्वरम अरुमुगम और 83 वर्षीय बुजुर्ग सेंट्रू, कर्नाटक के अभिजवम राव, ओडिशा की शशि कुमारी (65 वर्ष, पत्नी रणजीत कुमार), तमिलनाडु के बालाचंद्र (57 वर्ष, पुत्र संकरा पांड्या), और मुंबई के सोभित पटेल घायल हुए हैं. इनमें से कुछ घायलों को गंभीर स्थिति में GMC अनंतनाग और बीबी कैंट अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को दिल का दौरा (हार्ट स्ट्रेस) भी पड़ा.
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट
हमले के तुरंत बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से सभी सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और तुरंत श्रीनगर रवाना हो गए. सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 मुख्य पॉइंट्स से घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है. ड्रोन, स्निफर डॉग्स और हेलिकॉप्टर भी सर्च ऑपरेशन में लगाए गए हैं.
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी (Pahalgam Terrorist Attack)
जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैबा के मुखौटा समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, जांच अभी जारी है कि इस हमले के पीछे वास्तव में टीआरएफ है या फिर लश्कर-ए-तैबा या कोई अन्य समूह शामिल है. टीआरएफ ने अपने एक संदेश में यह भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को बसाया जा रहा है और ऐसे बाहरी लोगों के खिलाफ इसी तरह की हिंसा की जाएगी, जो अवैध रूप से यहां बसने की कोशिश करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक