पहलगाम टेरेरिस्ट अटैक के बाद अब पंजाब समेत पूरे देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग अब अपने अपने तरह से नाराजगी जाता रहे हैं। यही कारण है कि व्यवसायियों ने अमृतसर भी बंद करने का निर्णय लिया है। यह ऐलान भारतीय मंडल सहित कई बाकी ऐसो के प्रतिनिधियों ने किया है।
जानकारी के अनुसार, मजीठ मंडी ऐसो. पीस गुड्स, एसोसिएशन, मैडिसल मार्केट और भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सभी ने एकमत होकर पहलगाम में हुए हमले के विरोध में अमृतसर बंद का ऐलान किया है। यही कारण है कि अमृतसर की दुकानें बंद रहीं।

फूंका जाएगा पुतला
बताया जा रहा है कि अब इस तरह की नाराजगी को देख कर अब पुतला भी जलाया जाएगा। सभी ने एक मत हो कर अमृतसर बंद का समर्थन किया है। यह ऐलान भारतीय मंडल सहित कई बाकी ऐसो के प्रतिनिधियों ने किया है। जानकारी के अनुसार, मजीठ मंडी ऐसो. पीस गुड्स, एसोसिएशन, मैडिसल मार्केट और भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक हंगामी मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सभी ने एकमत होकर पहलगाम में हुए हमले के विरोध में अमृतसर बंद का ऐलान किया है।
- Bihar Morning News: आज जन सुराज पार्टी की होगी प्रेस वार्ता, आज बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक, आज राजद में संगठन चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की होगी बैठक, आज कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 18 मई महाकाल भस्म आरती: भांग-चंदन, आभूषण और पुष्प अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 18 May Horoscope : इस राशि के जातकों को पुराना कर्ज चुकाने में मिलेगी सफलता, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन …
- इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त