पहलगाम टेरेरिस्ट अटैक के बाद अब पंजाब समेत पूरे देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग अब अपने अपने तरह से नाराजगी जाता रहे हैं। यही कारण है कि व्यवसायियों ने अमृतसर भी बंद करने का निर्णय लिया है। यह ऐलान भारतीय मंडल सहित कई बाकी ऐसो के प्रतिनिधियों ने किया है।
जानकारी के अनुसार, मजीठ मंडी ऐसो. पीस गुड्स, एसोसिएशन, मैडिसल मार्केट और भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सभी ने एकमत होकर पहलगाम में हुए हमले के विरोध में अमृतसर बंद का ऐलान किया है। यही कारण है कि अमृतसर की दुकानें बंद रहीं।

फूंका जाएगा पुतला
बताया जा रहा है कि अब इस तरह की नाराजगी को देख कर अब पुतला भी जलाया जाएगा। सभी ने एक मत हो कर अमृतसर बंद का समर्थन किया है। यह ऐलान भारतीय मंडल सहित कई बाकी ऐसो के प्रतिनिधियों ने किया है। जानकारी के अनुसार, मजीठ मंडी ऐसो. पीस गुड्स, एसोसिएशन, मैडिसल मार्केट और भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक हंगामी मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सभी ने एकमत होकर पहलगाम में हुए हमले के विरोध में अमृतसर बंद का ऐलान किया है।
- दहेज मृत्यु केस में हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटा, पति हुआ दोषमुक्त
- पूर्व मंत्री ने सरकारी बंगले को बनाया ‘मरीज घर’, रुकने से लेकर भोजन और इलाज फ्री, देखने पहुंचे CM डॉ. मोहन
- भाजपा ने जितने मंदिर तोड़े, उतना घरती पर… अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- न क्यूटो बना और न काशी रह गई
- रायपुर में दाऊ अग्रवाल समाज का कवि सम्मेलन कल: प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव ने कहा- लल्लूराम डॉट कॉम के डिजिटल मंच ने कवियों को दी नई पहचान
- गोवंश का सिर काटकर कचरे में फेंका, मंजर देख सहम उठे लोग, हिंदू संगठन में आक्रोश, निकाली अर्थी

