Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमला में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से हर कोई सदमे में है. वहीं, अब टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. देवोलीना ने अपनी पोस्ट में सवाल करते हुए पूछा की आतंकी और आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?’

देवोलीना भट्टचार्जी ने किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) को पोस्ट शेयर कर कई सवाल पूछे हैं. एक्टर ने एक्स पर लिखा कि ‘कैंडल मार्च और ये वो सब तो ठीक है. पर जितना मैं समझती हूं, सुनी हूं, बिना लोकल की मदद के ऐसे आतंकी हमले संभव नहीं हो पाते…कश्मीरी पंडितों के साथ भी ऐसा ही हुआ था. अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था. तो शांति से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ. नफरत तो नफरत…जो समझना है समझे. लेकिन ये सारे आतंकी और आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने आगे लिखा, ‘किसी के पास कोई जवाब है? मुझे सच में जानना है. ऐसा क्या सिखाते हैं इनको? क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां-बाप होते हैं इनके? क्या पढ़ाते हैं ऐसा? क्या सच में ये 72 हूरें और ऐसी बेवकूफ चीजों में विश्वास करते हैं. पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे. और खासतौर पर इन आतंकवादियों से. मेरा मानना ​​है कि उनके सपोर्टर्स को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. सजा दी जानी चाहिए.’ पीएम मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘सर प्लीज रैली में स्पीच नहीं सुननी है. एक्शन चाहिए और वो भी तोड़-फोड़ वाली. बस अब बहुत हो गया. जय हिंद.’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के अलावा कई टीवी एक्टर ने शोक व्यक्त किया है. अली गोनी, हिना खान, रश्मि देसाई, रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, अदिति मलिक, उर्फी जावेद जैसे एक्टर्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.