सुधीर दंडोतिया, भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा  लोग हमले में घायल हुए हैं। वहीं इस हमले को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कायरना और घोर निंदनीय बताया है।  

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में चयनित युवाओं को दी बधाई, कहा- यह सफलता विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, धैर्य एवं समर्पण का प्रतिफल 

सीएम मोहन ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

सीएम ने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H