रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के बेटे को MATS विश्वविद्यालय ने स्नातक शिक्षा के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने यह फैसला राष्ट्र के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत लिया है। छात्रवृत्ति के अंतर्गत शिक्षा के संपूर्ण अवधि का समस्त शुल्क माफ किया गया है।


इस सराहनीय पहल को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय शहीदों के परिवारों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना का प्रतीक है। यह निर्णय MATS विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया के राष्ट्र सेवा और वीरों के प्रति गहन समर्पण को भी दर्शाता है।
बता दें कि रायपुर के समता कॉलोनी निवासी स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) की हत्या कश्मीर के बैसरन घाटी में आतंकियों ने कर दी थी। हमला उस वक्त हुआ जब दिनेश अपनी पत्नी नेहा, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह मना रहे थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें