भोपाल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना का बड़ा असर हुआ है। दरअसल, मध्य प्रदेश से गर्मियों की छुट्टियां मनाने जम्मू, कटरा और उधमपुर जाने वाले हजारों यात्रियों ने अब हॉलीडे प्लान बदल दिया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक, तीन दिन में 16 हजार यात्रियों ने रेलवे टिकट रद्द कराया है। इसमें सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर के टिकट कैंसिल हुए है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी साफ नजर आने लगा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुई अंधाधुध फायरिंग से 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक नरसंहार के बाद लोगों ने अपना हॉलीडे प्लान बदल दिया है। IRCTC के मुताबिक, 22 से 24 अप्रैल के बीच 16 हजार यात्रियों ने अपना ई टिकट रद्द कराया है। नई बुकिंग भी घट गई है।
ये भी पढ़ें: नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ: MSP पर फसल खरीदी भी नहीं, पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए सीएम डॉ मोहन ने दिए ये निर्देश
वहीं इंदौर से वैष्णो देवी कटरा तक जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या में भी भारी गिरावट देखी गई है। आमतौर पर इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन का इंतजार करते हैं, लेकिन हमले के बाद स्टेशन पर सन्नाटा नजर आया। मालवा एक्सप्रेस में 50 प्रतिशत से ज्यादा यात्रियों की कमी देखी गई। यात्रियों और ट्रेन के केयरटेकरों से बातचीत में पता चला कि पहलगाम हमले के बाद लोग डरे हुए हैं और जम्मू-कश्मीर की यात्रा से फिलहाल बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में जुमा नमाज के बाद सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध, एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की ये अपील
वहीं इंदौर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि काउंटर टिकटों की बिक्री में फिलहाल कोई खास फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कमी जरूर आई है। उन्होंने माना कि करीब 90 फीसद यात्री ऑनलाइन बुकिंग करते हैं और वहीं से रुझान साफ नजर आ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें